रेडमी को टक्कर देने मार्कीट में आया रियलमी
Realmi came in the market to hit Redmi
आजकल कम कीमत पर अधिक फीचर्स देने वाले स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि स्मार्टफोन की दुनिया में तेजी से अपने पांव पसार रही रियलमी कंपनी ने अब अपनी प्रतिद्वंदी रेडमी को टक्कर देने के लिए नया और सस्ता स्मार्टफोन बाजार में उतारा है। 6.1 इंच के एच.डी प्लस डिस्प्ले वाले रियलमी सी.-2 स्मार्टफोन की सेल इस साल मई से शुरू हो जाएगी। यह मोबाइल रेडमी के सस्ते वैरियंट को टक्कर देगा। कंपनी ने अपना फोकस उन कंज्यूमर्स पर रखा है जो कम पैसे खर्च करके अधिक फीचर्स हासिल करना चाहते हैं। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो यहां यह फोन इसी सेगमेंट के अन्य स्मार्टफोन का मुकाबला करता हुआ नजर आ रहा है। फिलहाल जो खबर आई है उसके अनुसार यह स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। खास बात यह है कि अगर आप जियो का कनेक्शन इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको लगभग 5300 रुपए तक के बेनिफिट भी दिए जाएंगे।
फीचर्स
12 एम.एम. मीडियाटेक हीलियो पी.-22 प्रोसेसर
डुअल रियर कैमरा
एक मैमरा 13 तो दूसरा 2 मैगापिक्सल
फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल
बैटरी 4000 एम.ए.एच.
डुअल सिम
एंड्रायड पाई-9, ओ.एस.-6
2 जी.बी. रैम और 16 जी.बी. इंटरनल मैमरी
3 जी.बी. रैम और 32 जी.बी. इंटरनल मैमरी
कीमत 5999 से लेकर 7999 रुपए तक